छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : जेल अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही,इस मामले में सहायक जेल अधीक्षक और दो जेल प्रहरी निलंबित…

रायपुर केंद्रीय जेल में कैदियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में रायपुर जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने सहायक जेल अधीक्षक और दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।

डेस्क : रायपुर केंद्रीय जेल में कैदियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में रायपुर जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने सहायक जेल अधीक्षक और दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता की शिकायत मिली थी। इसके बाद जांच करवा जेल अधीक्षक ने यह आदेश जारी किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला 31 जनवरी का है। एनडीपीएस के मामले में पिछले डेढ़ साल से सजा काट रहे बंदी पीयूष पांडे की मां उससे मिलने के लिए जेल गई थी। मुलाकात का समय थोड़ा अधिक होने पर जेल प्रहरियों के द्वारा दस हजार रुपए की मांग की गई। जब पीयूष पांडे की मां ने पैसा देने से इनकार कर दिया तब पीयूष पांडे के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि मारपीट में पीयूष पांडे का पैर फ्रेक्चर हो गया। मामले की शिकायत बंदी पीयूष पांडे के पिता पुरुषोत्तम पांडेय ने जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य से की। जिस पर जेल अधीक्षक ने इसकी जांच करवाई।

जांच में सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड, जेल प्रहरी पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे के खिलाफ अनुशासनहीनता और कैदियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सही पाया गया। हालांकि जेल प्रशासन ने पैर टूटने की घटना से इनकार किया है पर विवाद की बात स्वीकार की है। प्रारंभिक जांच से पुष्टि होने के बाद जेल अधीक्षक रायपुर अमित शांडिल्य ने सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड और जेल प्रहरी पवन जायसवाल तथा जागेश्वर कुर्रे को निलंबित कर दिया है। सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड के निलंबन की पुष्टि के लिए इसका प्रस्ताव जेल मुख्यालय भेजा गया। जहां से सहायक जिला अधीक्षक के निलंबन पर मुहर भी लगाई गई है।

बता दे कि सहायक जेल अधीक्षक गायकवाड और अन्य अधिकारियों के खिलाफ पहले भी बंदियों से दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता की शिकायत मिलती रहीं हैं। इनकी हरकतों के चलते जेल का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। अब जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने मामले का संज्ञान लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है।

मामले में रायपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने एनपीजी को बताया कि कैदियों से दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर दो जेल प्रहरियों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा एक सहायक जेल अधीक्षक को भी निलंबित कर इसका आदेश जेल मुख्यालय को पुष्टि हेतु भेजा गया था। जेल मुख्यालय से भी सहायक जेल अधीक्षक के निलंबन आदेश पर मुहर लगाई गई है। जेल मैनुअल के अनुसार नियमानुसार ड्यूटी करने की ताकिद सभी अधिकारी कर्मचारियों को दी गई है। इसका उल्लंघन करने और अनुशासनहीनता करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button