छत्तीसगढ़

CG 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा,तीनों की ऑन द स्पॉट डेथ,बाइक के परखच्चे उड़े…

जगदलपुर जिले के परपा थाना क्षेत्र के तेलीमारेंगा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।

नया भारत डेस्क : जगदलपुर जिले के परपा थाना क्षेत्र के तेलीमारेंगा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक केशलूर से बाइक पर सवार होकर जगदलपुर आ रहे थे। इसी दौरान तेलीमारेंगा के पास तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान तुषार शर्मा (24), दिव्यांश कारकी (24) और तेजेन्द्र ठाकुर (26) के रूप में हुई है। दिव्यांश कारकी मारुति सुजुकी शोरूम में कार्यरत थे और दो भाइयों में छोटे थे।

उनके पिता कृष्णा कारकी दंतेवाड़ा कोर्ट में पदस्थ हैं। तुषार शर्मा सुकमा जिले के दोरनापाल के रहने वाले थे। उनके पिता वासुदेव शर्मा पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। तेजेन्द्र ठाकुर भी मारुति सुजुकी शोरूम में दिव्यांश के साथ काम करते थे। वे अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। घटना के बाद से ही अज्ञात वाहन चालक फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर वाहन की तलाश कर रही है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

इस भीषण सड़क हादसे में तीनों घायल यवुकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। परपा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नही हो सकी है। बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। बाइक सवार युवकों को किस गाड़ी ने टक्कर मारी यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से दुर्घटनाकारित अज्ञात वाहन के संबंध में पतासाजी कर रही है।

Related Articles

Back to top button