CG फर्जी अफसर गिरफ़्तार : फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर हॉस्पिटल संचालक को धमकाया,लाखों रुपए की ठगी,फिर जो हुआ..
फर्जी सीआईडी अफसर बनकर अस्पताल संचालक को डिग्री जांच का झांसा देकर सात लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG_8649.jpeg)
मुंगेली। फर्जी सीआईडी अफसर बनकर अस्पताल संचालक को डिग्री जांच का झांसा देकर सात लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मुंगेली के करही में अवध लाइफ केयर अस्पताल के संचालक डॉक्टर अवधेश कुमार है। नर्मदा नगर बिलासपुर के रहने वाले हैं। 8 नवंबर 2023 को शाम तकरीबन 4:00 बजे सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार क्रमांक सीजी 10 एक्यू 5861 में एक व्यक्ति सूट पहनकर पहुंचा. वह अपने आपको सीआईडी अफसर बताते हुए अस्पताल का रिकार्ड व डॉक्टर की डिग्री माँगा.
दस्तावेज व् डिग्री में गड़बड़ी होने. व् जेल भेजने की धमकी देकर 7 लाख रुपए की ठगी कर लिया। रुपए लेकर जाने के बाद डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले में कोतवाली मुंगेली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना में पुलिस को जानकारी मिली कि स्मिथ सेठी नामक आरोपी ने महासमुंद में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया था. कोतवाली थाना महासमुंद में अपराध कायम किया गया है। महासमुंद पुलिस ने जेल भेजा था। उपरोक्त जानकारी महासमुंद पुलिस से मुंगेली पुलिस ने जुटाई और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लिया है।