छत्तीसगढ़

CG मतदाता की मौत : वोटिंग के दौरान अचानक मतदाता की मौत,बेहोश होकर गिरा मतदान केंद्र के बाहर,मचा हड़कंप..

छत्तीसगढ़ के शहरों की जनता आज महापौर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ अपना पार्षद चुनेगी।

डेस्क : छत्तीसगढ़ के शहरों की जनता आज महापौर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ अपना पार्षद चुनेगी। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच धमतरी से ए क दुखद खबर सामने आ रही है। यहां मतदान के दौरान एक मतदाता की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मतदाता आज नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 में वोट डालने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान अचानक मतदान केंद्र के बाहर बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नगर पंचायत नगरी का निवासी था।

इस घटना से मतदान केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए स्थिति को सामान्य किया। हालांकि, मतदान प्रक्रिया जारी है। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Related Articles

Back to top button