छत्तीसगढ़

CG – मादक पदार्थों की तस्करी : ट्रक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार…

अपराध कमांक 30/2024 धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट

जगदलपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

ट्रक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार

ट्रक से 26.132 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त

जप्त गांजा की कीमत करीबन 2,61,320 / रूपये।

आरोपियो के द्वारा चालाकी पुर्वक ट्रक के केबिन अंदर चालक के सीट के पीछे बने सीट के नीचे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर किया जा रहा था परिवहन।

उड़ीसा राज्य से हरियाणा ले जाया जा रहा था गांजा।

थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपी :-

01. अजय काकड़ पिता मोहन लाल काकड़ जाति जाट उम्र 25 साल साकिन सरवरपुर भटटुकला थाना भटटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा

02. अनिल कुमार पिता सुभाष कुमार जाति मेघवाल उम्र 22 साल साकिन सरवरपुर भटटुकला थाना भटटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा

जप्त सामान :- 01. मादक पदार्थ गांजा 05 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 26.132 किलोग्राम कीमती 2,61,320 / रूपये।

02. ट्रक कमांक HR-61-C-1025 कीमती 15,00,000 / रूपये

03. ट्रक में लोड लकड़ी कीमती 12 टन कीमत 28,320 / रूपये

04. एक नग सैमसंग कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती 8,000/ रूपये

05..एक नग सैमसंग कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती 10,000/ रूपये

कुल जुमला कीमती :- 18,07,640 / रूपये ।00-

जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद‌द्देनजर रखते हुये सरहदी उडीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में गगन कुमार IPS( परिo)के नेतृत्व में निरीक्षक श्री टामेश्वर चौहान के थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 09.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति ब्राउन कलर का ट्रक कमांक HR-61-C-1025 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य की ओर से धनपुंजी के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कि कुछ समय बाद उड़ीसा धनपुंजी की ओर से ट्रक कमांक HR-61-C-1025 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय काकड़ पिता मोहन लाल काकड़ जाति जाट उम्न्न 25 साल साकिन सरवरपुर भटटुकला थाना भटटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा 02. अनिल कुमार पिता सुभाष कुमार जाति मेघवाल उम्र 22 साल साकिन सरवरपुर भटटुकला थाना भटटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा का रहने वाला बताये।

आरोपियो के अधिपत्य के ट्रक को चेक करने पर ट्रक के केबिन अंदर चालक के सीट के पीछे बने सीट के नीचे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 05 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 26.132 किलोग्राम कीमती 2,61,320 / रूपये रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कमांक HR-61-C-1025 कीमती 15,00,000/ रूपये दो नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती 18000 / रूपये, सहित जुमला कीमत 18,07,550 / रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-

निरीक्षक टामेश्वर चौहान, स०उ०नि० दिनेश ठाकुर, आरक्षक दशरू नाग का विशेष योगदान रहा हैं।

Related Articles

Back to top button