खेल

ENG vs IND :भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखरी मैच आज साख बचाने उतरेगी मेहमान टीम पढ़े पूरी ख़बर

ENG vs IND :भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.

अब भारतीय टीम इस सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. भारतीय टीम इस मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है.

तीसरे मैच में टीम इंडिया में 4 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी, तो वहीं कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिस करेगी.

शुभमन गिल और अक्षर पटेल को आराम

भारतीय टीम तीसरे वनडे में 2 बड़े बदलाव शुभमन गिल और अक्षर पटेल के रूप में कर सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल ने दोनों मैचों में अर्द्धशतक लगाया है, वहीं अक्षर पटेल ने पहली पारी में अर्द्धशतक लगाया तो दूसरे वनडे में वो 40 से अधिक रन बनाकर नाबाद रहे.

भारतीय टीम मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में आराम देना चाहेगी और इनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका देगी. कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेगी. जहां शुभमन गिल की जगह एक बार फिर यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button