छत्तीसगढ़

CG – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फॉर्म हाउस में चोरी, जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री के फॉर्म हाउस में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अमलेश्वर पुलिस ने फार्म हाउस के चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। चोरों ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर पीतल के नल और मोटर की वायर काटकर चुरा ली। जिनकी कुल कीमत लगभग 15000 रुपए आंकी गई है।

इस घटना की शिकायत के आधार पर अमलेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दुर्ग जिले के ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक खेत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि चोरों की पहचान की जा सके। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button