छत्तीसगढ़

CG – नशे के रूप में उपयोग होने वाले टेबलेट को बिक्री करने के आशय से अपने कब्जे में रखने वाले 02 युवकाे पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अडावाल से पकड़े गए दोनों आरोपी…

नशे के रूप में उपयोग होने वाले टेबलेट को बिक्री करने के आशय से अपने कब्जे में रखने वाले 02 युवकाे पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अडावाल से पकड़े गए दोनों आरोपी

दोनों आरोपी जगदलपुर के रहने वाले हैं

आरोपियों के कब्जे से अल्प्राजोलम टैबलेट I. P. 0.5 के कुल 52 स्ट्रीप कुल 780 नग किमती 1,882/- रु. एवं एक मोटर सायकल क्रमांक C. G. 17 KR 0165 को बरामद किया गया

बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी

नाम आरोपी :- 1. मनीष भूषण पिता स्व. सिरों भूषण उम्र 31 वर्ष निवासी राजीव गाँधी वार्ड आकाश नगर जगदलपुर

2. रजनीश जोना पिता स्व. जयरतन्म उम्र 52 वर्ष निवासी शांति नगर वार्ड जगदलपुर

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से नशे के रूप उपयोग होने वाले अल्प्राजोलम टैबलेट को विक्रय करने वाले दो आरोपियों पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति लाल काला रंग के मोटर सायकल क्रमांक C. G. 17 KR 0165 में बैठकर जगदलपुर से आडावाल की ओर आ रहे है, तथा अपने पास नशे के रूप में उपयोग होने वाले अल्प्राजोलम टैबलेट को बिक्री करने के लिए रखे हैं, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर तथा साइबर सेल के निरीक्षक सुरेश जांगड़े, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर एवं टीम के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा हिंगलाजिन किराना स्टोर के सामने अडावाल में उक्त मोटर सायकल को रोक कर पूछ ताछ करने पर नशीली दवाई बिक्री करना स्वीकार किये जिसकी पृथक पृथक तलाशी लेने पर आरोपी मनीष के कब्जे से अल्प्राजोलम टैबलेट 25 स्ट्रीप 375 नग, तथा आरोपी रजनीश के कब्जे से अल्प्राजोलम टैबलेट 27 स्ट्रीप 405 नग कुल 780 नग किमती 1882 रु मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर उक्त नशीली दवाई को रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। तथा नशीली दवाई विक्रय करना स्वीकार करने से उक्त आरोपियो को 21(B ) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े
उनि. – अरुण मरकाम, प्रमोद ठाकुर
स उ नि – सतीश श्रीवास्तव
प्र.आर. – प्रकाश मनहर
आरक्षक – भूपेंद्र नेताम प्रकाश नायक,त्रिनाथ कश्यप, होरी लाल आर्मो

Related Articles

Back to top button