छत्तीसगढ़

CG – हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली…

हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली…

छोड़ो अपने सारे काम _ पहले चलो करें मतदान…

जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को देखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत तितिरगांव जगदलपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितीरगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र/ छात्रों व शिक्षकों ने गांव के प्रमुख मार्गो में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसमें बच्चों ने मतदान करने की अपील संबंधी नारे…. वोट देने जाना है, अपना अधिकार निभाना है।

छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान । आदि नारे लगाते चल रहे थे। उसके पश्चात स्कूल में मतदान के महत्व पर निबंध ,पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया।

अंत में शाला प्रांगण में स्कूली छात्र/ छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर “जाबो” शब्द लिखा गया।

इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती वंदना भदोरिया सहित व्याख्याता श्रीमती सावित्री कश्यप, पुष्प लता मसीह,गजेंद्र श्रीवास्तव, बेबीरानी महापात्र, पद्मावती तिवारी, रितु सिंह, नमिता खरांशु, सरिता कश्यप ,खुशबू चेरपा, डीकेश साहू,अजय मरकाम ,अभिषेक सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button