छत्तीसगढ़जिला समाचारत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खबरराज्य

CG ब्रेकिंग न्यूज़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देखने को मिली एक अनोख दृश्य…..हल्दी में रंगे दूल्हे ने किया मतदान…. गांव के विकास को अपना अधिकार मानकर एवं सक्षम नागरिक चुनने के लिए किया मतदान…..

Breaking News: A unique scene was seen in the three-tier Panchayat elections... A groom painted in turmeric cast his vote... He voted considering the development of the village as his right and to choose capable citizens...

17/फ़रवरी/2025:-दुर्ग जिला अंतर्गत हाल ही में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मचांदुर में एक अनोखा दृश्य समाने आया है, हल्दी में रंगे दूल्हे ने गांव के विकास को अपना अधिकार समझ कर एवं गांव में सक्षम नागरिक चुनने के लिए अपना मतदान किया,बता दें आपको भाजयुमों अध्यक्ष उतई मंडल प्रवीण यदु वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने से पहले हल्दी में रंगे दूल्हे ने हल्दी के दिन अपना महत्वपूर्ण समय निकालकर अपना मतदान किया वहीं बता दे कि प्रवीण यदु भी अपने वार्ड क्रमांक 10 से बाल्टी छाप पर पंच पद के लिए खड़े हुए हैं,उन्होंने ने कहा कि अपना मतदान गांव एवं देश के विकास के लिए ज़रूर करें किसी के भी दबाव में आकर अपना मतदान न करे अपना मतदान करने के लिए व्यक्ति स्वतंत्रत है..!!

Related Articles

Back to top button