छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : वोटिंग के बीच भारी बवाल, प्रत्याशियों में हुई मारपीट, एक दुसरे का फोड़ा गया सिर, फिर जो हुआ…..

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में सुबह 6: 45 बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र के महाविरपुर से पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। महावीरपुर बुथ क्रमांक 166 में वार्ड पंच प्रत्याशियों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस दौरान एक दुसरे का सिर फोड़ा गया। इस पुरे मामले में दोनों पक्षों ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर सूरजपुर के वीरपुर मतदान केंद्र पहुंची। लाइन में लगकर मतदान किया। इसी बीच सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में मारपीट हुई है। मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून के समर्थकों ने विनय गुप्ता को पीटा है।

फर्जी वोटिंग के शक में मारपीट हुई है। इसके साथ ही रायपुर के आरंग के भैंसा मतदान केंद्र में बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब के भाई के पक्ष में वोट कराने का आरोप है। आरंग वोटिंग सेंटर में महिला मतदानकर्मी सौरभ के फोटो वाले पर्चे लेकर बैठी थी।

Related Articles

Back to top button