छत्तीसगढ़

CG – आम आदमी पार्टी ने कमिश्नर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर जताई चिंता…

आम आदमी पार्टी ने कमिश्नर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर जताई चिंता

जगदलपुर। बस्तर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने आज कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से ग्रामीण इलाकों में अस्पतालों में लापरवाही की शिकायतें आ रही थीं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मुख्य मुद्दे जिन पर आप नेताओं ने ध्यान दिलाया :

1. बीजापुर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही :

बीजापुर के अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कई महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ी। आम आदमी पार्टी ने इस गंभीर विषय पर तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

2. प्रोत्साहन योजनाओं में भ्रष्टाचार :

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भी धांधली की शिकायतें सामने आई हैं। आरोप है कि प्रशासन के कुछ लोग इस योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के बजाय बंदरबांट कर रहे हैं।

3. परिवार नियोजन योजना में अनियमितता :

परिवार नियोजन के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से जरूरतमंदों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।

इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता समीर नेट ने कहा कि “ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता के हक का पैसा अधिकारी और कर्मचारी बंदरबांट कर रहे हैं। यदि प्रशासन जल्द ही इन मामलों में उचित कार्रवाई नहीं करता, तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।”

आम आदमी पार्टी ने कमिश्नर से जल्द से जल्द इन मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन लापरवाही जारी रखता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इसमें आप नेता समीर अन्य पदाधिकारी ,कपिल ठाकुर, उत्तम नाग ,गीता बघेल , रोहित यालम, सिवा स्वर्ग कार , राकेश कश्यप, मतीन, राजू, सोनू बघेल ओर भी अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button