छत्तीसगढ़

सरसेनी ठाकुरदेवा कुटेला खपरी और डंगनिया में मतदाताओं नें इनकों बनाया गाँव का मुखिया जानें नवनिर्वाचित सरपंचो से जुड़ी खास बातें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी पंचायत से जुड़ी खबर की इस कड़ी में हम आपको आज उन ऐसे पांच पंचायत के बारे में बताने जा रहे हैं जहां गांव की जनता ने युवा और पढ़े-लिखे शिक्षित लोगों पर भरोसा जताते हुए उनकों गांव का मुखिया बनाया है और उनके कंधे में बड़ी जिम्मेदारी सौपी हैँ।

आंचल नारायण सोल्डे सरपंच सरसेनी

युवा और पढ़ा लिखा सरपंच सरसेनी कों मिला हैँ इस पर नवनिर्वाचित सरपंच कहते हैँ की जनता जनार्दन नें जो भरोषा विस्वास दिखाया हैँ उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे गाँव के विकास के लिए किसी भी काम में कोई कमी नहीं करेंगे सब साथ मिलकर काम करेंगे।

उषा अनिल कुर्रे सरपंच कुटेला

मस्तूरी ब्लॉक में सबसे युवा सरपंच कुटेला की जनता नें चुना हैँ और सभी के सहयोग और मार्गदर्शन में हम जीत कर आए हैँ हम गाँव के विकास के लिए ही सरपंच बनें हैँ और सबके विचार सलाह से फैसला लेकर गाँव की सभी समस्याओं कों दूर करने का प्रयास करेंगे हमारे गाँव में सबसे ज्यादा समस्या पेय जल की हैँ जिसको शपथ लेने के तुरंत बाद मीटिंग लेकर हल करने का प्रयास करेंगे।

केशव साहू सरपंच ठाकुरदेवा

मेरे गाँव की जनता का धन्यवाद जिन्होंने मुझे चुन कर सरपंच बनाया हैँ ये जीत मेरे अकेले की नहीं हैँ बल्कि पुरे गाँव वालों की जीत हैँ सभी समर्थकों की जीत हैँ जिन्होंने मुझे शुरू से अंत तक अपना भरपूर प्यार और दुलार दिया हैँ मैं पूरी कोशिश करूँगा उनकी अपेक्षा में खरा उतरने का मेरे घर में इससे पहले भी दो लोंग सरपंच रह चुके हैँ जिनका कार्यकाल शानदार रहा था उन्ही के अच्छे कार्यों कों देख कर सीखें हैँ और गाँव के लिए मेरा पूरा परिवार हमेशा से समर्पित रहा हैँ मैं भी गाँव की विकास की रुकी हुई गति कों तेजी से आगे बढ़ाऊंगा।

गिरिज कुमार गोंड सरपंच खपरी (ओ)

इस बार मेरी गाँव की जनता नें शिक्षित युवा कों चुना हैँ मैं शिक्षित हूं एम ए कम्प्लीट हो चूका हैँ गाँव में जो भी सरपंच बना वो उतना काम नहीं कर पाया जितना होना चाहिए था मुझे सभी के साथ मिलकर गाँव की सभी समस्याओं कों सुलझाना हैँ मेरा फोकस बिजली सड़क पानी शिक्षा स्वास्थ्य जैसे समस्याओं कों दूर करने का होगा।

हर प्रसाद भार्गव सरपंच बिनैका डंगनिया

बिनैका डंगनिया के सभी भाई बहन दाई दीदी बुजुर्ग नवयुवक के प्यार और आशीर्वाद से ही आज मैं जीत कर आया हूं और सरपंच बना हु पिछली बार भी चुनाव लड़ा था पर कुछ वोटों से हार गया था पर इस बार मेरे सभी गाँव वालों नें अपना पूरा समर्थन दिया हैँ और मुझे गाँव कों सवारने की बड़ी जिम्मेदारी सौपी हैँ मैं बात नहीं करूँगा वादा नहीं करूँगा सिर्फ काम करूँगा और गाँव की उन्नति करूँगा गाँव की मुलभुत समस्याओं कों मिल कर दूर करेंगे।

Related Articles

Back to top button