छत्तीसगढ़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खबर

CG – ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा गज़ब का उत्साह हरवेल में भी दिखा मतदाताओं ने किया जमकर मतदान…

ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा गज़ब का उत्साह हरवेल में भी दिखा मतदाताओं ने किया जमकर मतदान

हरवेल / विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल और‌ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की काफी भीड़ देखने को‌ मिली लोगों में दिखा काफी उत्साह त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 तीसरे चरणों का मतदान बड़ेराजपुर क्षेत्र में भी देखने को मिला इसी तरह माध्यमिक शाला हरवेल में सुबह‌ से ही मतदाताओं की लम्बी कतार देखने को मिली तीन कक्ष बनाया गया था शांतिपूर्ण तरीके से किया गया निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत दूसरे चरण के मतदान 23 फरवरी को सभी मतदान केन्द्रों में मतदान किया गया।

मतदान में पुरुष महिला युवा, बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में जबरदस्त उत्साह के साथ मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ग्रामीण क्षेत्रों में त्यौहार की तरह मनाया गया। ग्रामीण मतदाताओं ने पूरी ऊर्जा के साथ जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच पद के निर्वाचन में हिस्सा लिया और उत्साहपूर्वक ग्रामीण मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाई।

मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हुई।

Related Articles

Back to top button