छत्तीसगढ़

CG अवैध शराब की तस्करी : अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत भानपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार…

अवैध शराब के विरूद्ध थाना भानपुरी पुलिस की लगातार कार्यवाही…

जगदलपुर। जिला बस्तर में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़, गिरफ्तारी अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं प्रभावी रूप से अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में निरीक्षक अमित पद्मशाली थाना प्रभारी भानपुरी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी ।

इसी तारतम्य में दिनांक 22.02.2025 को दोपहर जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नंदपुरा डोंगरीपारा में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम नंदपुरा डोंगरीपारा में एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम लखेश्वर कश्यप पिता जटू राम कश्यप जाति भतरा उम्र 35 वर्ष निवासी नंदपुरा डोंगरीपारा का होना बताया। जिनके घर की तलाशी के दौरान भूरे रंग के कार्टून में दीगर राज्य मध्यप्रदेश द्वारा निर्मित अंग्रेजी शराब (1) मैकडाल नंबर 01 का 10 पेटी, कुल 480 नग पौवा 180 ml वाली, मात्रा 86.400 बल्क लीटर, (2) गोवा व्हीस्की का 60 पेटी, कुल 3,000 नग पौवा 180 ml वाली, मात्रा 540.000 बल्क लीटर, (3) गोवा व्हीस्की का एक खुला पेटी जिसमें 28 नग पौवा 180 ml वाली, मात्रा 5.040 बल्क लीटर। कुल जुमला शराब की मात्रा 631.440 बल्क लीटर कुल जुमला कीमती 4,65,820 /- रूपये तथा एक विवो कंपनी का पुरानी मोबाईल मिला। जिसे मौके पर जप्त किया गया।

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 23.02.2025 को माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर विवेचना की जा रही है।

अवैध शराब रेड कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी :-

निरीक्षक- अमित पद्मशाली थाना प्रभारी भानपुरी
उप निरीक्षक- शत्रुघन नाग, प्र०आर० राधेलाल कोर्राम,
आर0क्र0 – महेन्द्र मुकेश शोरी, छबिलाल सोम, फगनू कश्यप, शिवचरण पैकरा, तरूण बैध, म०आर० शशिकला भगत

Related Articles

Back to top button