धनगँवा में सरिता जितेन्द्र टंडन की तो मनवा में धनेश की वापसी लगातार दूसरी बार बनें मुखिया दूसरी पारी के लिए हैं तैयार जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मल्हार के पास स्थित ग्राम पंचायत धनगवां में सुशासन की वापसी हो गई है आपको बताते चलें कि पिछले पंचवर्षी में जितेंद्र टंडन सरपंच बने थे और गांव की चौमुखी विकास में अपना शानदार योगदान दिया था गांव में उनकी लोकप्रियता बढ़ते ही चली गई सभी बुजुर्ग नौजवान महिलाओं को साथ लेकर इन्होंने 5 साल गांव का विकास किया बराबर गरीब अमीर सभी में इनकी पैठ बनती चली गई इन्होंने सभी वर्गों को साथ लेकर गांव के विकास में अहम भूमिका निभाई और फिर से दूसरी बार लगातार गांव के सरपंच बन गए हैं हालांकि इस बार महिला सीट होने के कारण इनकी पत्नी सरिता जितेंद्र टंडन सरपंच बनी है इनका कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि हम गांव के सभी जाति वर्ग को साथ लेकर काम करेंगे गांव में जो भी समस्या है उसको दुरुस्त करने का लगातार प्रयास करते रहेंगे गांव के सभी गण मान्य नागरिकों मतदाताओं ने हम पर दूसरी बार विश्वास जताते हुए मुखिया बनाया है उनके विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे,राजनीति में यह बात किसी से छिपी नहीं है कि 5 साल सरपंच रहने के बाद दूसरी बार वापसी कितना कठिन होता है पर मस्तूरी जनपद पंचायत में कुछ ऐसे पंचायत हैं जहां दूसरी बार लगातार कुछ सरपंच चुन कर आए हैं इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इन्होंने गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और गांव में चारों तरफ विकास की गंगा बहाई है जिसको गांव की पब्लिक समझती है और शायद यही कारण है कि उनकी लगातार दूसरी बार पंचायत में मुखिया के तौर पर वापसी हुई है।
मनवा में धनेश की वापसी
मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मनवा में भी धनेश फिर से सरपंच बन गए हैं बता दे यह लगातार इनका दूसरा टर्म है पब्लिक भी यह समझती है कि धनेश सरल और सहज मिजाज के व्यक्ति हैं सभी के साथ इनका व्यवहार बड़ा ही विनम्र रहता है और गांव के विकास में इन्होंने पिछले 5 साल में बड़ा योगदान दिया जिसके वजह से इनकी फिर से वापसी हो गई है।