छत्तीसगढ़

जुनवानी अकोला और जलसो में नवनिर्वाचित सरपंचो का विचार गाँव की विकास कों लेकर क्या हैं प्लान जानें पढ़े पुरी ख़बर

बिलासपुर//आज आपको हम मस्तूरी ब्लॉक के अकोला जुनवानी और जलसों के नवनिर्वाचित सरपंचों के विचारों से रूबरू कराएंगे जीत के बाद क्या कहते हैं नए नवेलें सरपंच…..

संजय रजक सरपंच जुनवानी

हमारे जुनवानी में सरपंच के कई प्रत्याशी थे यादव पटेल पर मेरे गाँव के प्रिय मतदाताओं नें मुझे चुन कर बड़ी जिम्मेदारी सौपी हैं मैं अपने कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से काम कर गाँव का विकास करूँगा।

शिवकुमारी बेदराम मरकाम सरपंच जलसो

मेरे ग्राम पंचायत जलसों में इस बार सरपंच का सीट एसटी महिला के लिए आरक्षित था गांव में मेरे अलावा और भी सरपंच के कैंडिडेट थे पर सार्वजनिक बैठक कर सभी के सलाह के साथ मुझे निर्विरोध सरपंच चुना गया है मैं पूरे 5 साल ईमानदारी से काम करूंगी और गांव और गांव वालों के विचारों से गांव को चलाएंगे गांव की समस्या हमारी समस्या हम सब मिलकर गांव की सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

मेलाराम मैत्री सरपंच अकोला

अकोला के सभी जनता जनार्दन को धन्यवाद जिन्होंने मुझे अपना बहुमूल्य वोट दिया इस लायक समझा और गांव का मुखिया बनाया हम सभी मिलकर गांव का विकास करेंगे गांव को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे गांव में जो भी समस्या है उसको धीरे-धीरे दूर करने का प्रयास करेंगे सभी सरकारी योजनाओं का गांव के सभी जनता को लाभ मिल सके ऐसा कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button