विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर देवगढ़ शिवालय धाम का मेला हेतु निरीक्षण करने पहुंचे जनप्रतिनिधि ।
On the instructions of MLA Rajesh Aggarwal, public representatives arrived to inspect Devgarh Shivalay Dham for the fair.
लखनपुर/उदयपुर सितेश सिरदार
विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर महाशिवरात्रि पर्व आगमन के पुर्व देवगढ धाम में होने वाले विशाल मेला के आयोजन हेतु देवगढ़ धाम समिति एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा निरीक्षण कर विशेष बैठक रखी गई थी जिसमे प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई मंदिर परिसर में साफ सफाई,व्यवस्थित दुकानें, बिजली, पानी, पार्किंग, शौचालयों, पुलिस बल और अन्य गतिविधियों को सही दिशा में और शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु चर्चा हुई, इस अवसर पर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल, अनिमा पैकरा सरपंच,सुरेखा सिंह उपाध्यक्ष समिति के सदस्य सहोद्री, घुलपति, सूरज सोनवानी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।देवगढ़ धाम क्षेत्र का सुप्रसिद्ध देव स्थल है जहां हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने और भव्य मेला का लुत्फ उठाने आते है।