छत्तीसगढ़

सांदीपनी एकेडमी के नर्सिंग विभाग द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस 2025 का सफल आयोजन कई राज्यों से शामिल हुए गेस्ट पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सांदीपनी एकेडमी में नर्सिंग विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 22 फरवरी 2025 को रखा गया था, जिसका सफल समापन किया गया। जिसमें डॉ. रमनेश मूर्ति, डीन सिम्स अस्पताल बिलासपुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ.प्रशांत निगम,एचओडी ऑफ बायोकेमिस्ट्री विभाग सिम्स बिलासपुर तथा मुकेश अग्रवाल निदेशक सीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए इस पूरे कार्यक्रम के संरक्षक महेंद्र चौबे डायरेक्टर ऑफ सांदीपनी एकेडमी रहे। राष्ट्रीय सम्मेलन के चेयरपर्सन डॉ पी.महेंद्र वर्मन प्रिंसिपल आफ नर्सिंग डिपार्मेंट,सचिव आर सेन्कथीर सेल्वी वाइस प्रिंसिपल ऑफ नर्सिंग डिपार्मेंट,परामर्श कमेटी के रूप में प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे सुनील प्रजापति प्रिंसिपल ऑफ आई.टी.आई. डिपार्टमेंट,डॉ रीता सिंह प्रिंसिपल ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट का सहयोग रहा एवं रामखिलावन एडमिन ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट एवं संजीव साहू एडमिन ऑफ सांदीपनी पब्लिक स्कूल का भी योगदान रहा। ऑर्गेनाइजिंग कमिटी में सभी नर्सिंग फैकल्टीज का सहयोग रहा। राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय रहा| जिसके वक्ता डॉ.मंजू बाला दास प्रोफ़ेसर कम एचओडी प्रसूति एवं स्त्री रोग(एम टी पी जी & आर आई एच एस गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पुडुचेरी) डॉ अभिलेखा बिस्वाल प्रिंसिपल कम प्रोफेसर,पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई, डॉ. वर्तिका गौराहा प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर,एवं आर सेन्कथीर सेल्वी वाइस प्रिंसिपल ऑफ सांदीपनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग मस्तूरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई । तत्पश्चात छत्तीसगढ़ का राज्यगान प्रस्तुत किया गया। आर. सेन्कथीर सेल्वी वाइस प्रिंसिपल सांदीपनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा वेलकम स्पीच से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया,फिर अतिथियों का स्वागत पौधा एवं मोमेंटो देकर किया गया। अतिथियों एवं वक्ताओं के भाषण के पश्चात सेशन की समापन समारोह में शयलू साजी प्राचार्य,शासकीय नर्सिंग कॉलेज रायपुर के द्वारा किया गया। सर्टिफिकेट वितरण वक्ता और प्राचार्य द्वारा किया गया।। संयुक्त सचिव के मंच संचालन का कार्य,टेक्निकल सपोर्ट भोजन रजिस्ट्रेशन एवं सर्टिफिकेट वितरण नर्सिंग विभाग एवं आई टी आई विभाग के फैकल्टी तथा सभी सांदीपनी स्टाफ के द्वारा किया गया। बैठक व्यवस्था एवं अन्य कार्य सभी प्रशिक्षार्थियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहयोग से संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button