जुहली में नवनिर्वाचित सरपंच चंदेश्वरी त्रिभुवन पोर्ते नें निकाली आभार रैली महिला पुरुष सभी हुए शामिल चौक चौराहो में फूल मालाओ से हुआ स्वागत पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर// मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले जुहली के नवनिर्वाचित सरपंच चंदेश्वरी त्रिभुवन पोर्ते की धन्यवाद,आभार रैली बीते दिनों ग्राम जुहली के मंदिर से प्रारंभ होकर पुरे गाँव में चली इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जीत हमारे गाँव के सभी नागरिकों कि जीत हैं हम सब मिल कर 5 साल तक गाँव कि सेवा करेंगे और गाँव के विकास में सभी अपनी भूमिका शुनिश्चित करेंगे मेरी जीत मेरे समस्त ग्राम वासी ,मेरे साथ कदम से कदम मिलाने वाली सभी बहनों को जाता है मैं इस उपकार को कभी नहीं भूल पाउंगी। जो प्रेम मुझे ग्राम जुहली के लोगों से मिला है, वह प्रेम शायद ही कहीं मुझे मिल पाए ऐसा मैं अनुभूति करते हुए ग्राम विकास के लिए तत्पर रहूंगी । इस अवसर पर ग्राम के प्रत्येक घर से अपने घर के सामने चौक बनाकर के यथायोग्य फुल,आरती सप्रेम भेंट के साथ धन्यवाद आभार को अपने आशीर्वाद देकर स्वीकार किया। इसमें ग्राम के लगभग सभी व्यक्ति शामिल हुए लोगों का कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्राम जुहली में पहले मर्तबा हुआ है जो हमारे ग्राम के लिए विकास के लिए शुभ संकेत हैं।