मस्तूरी के पाली में मस्जिद नुमा अवैध निर्माण को लेकर बजरंग दल ने मस्तूरी एसडीएम से की शिकायत तत्काल प्रभाव से कार्य रोकने की गुजारिश पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाली में मुस्लिम समुदाय के द्वारा नदी किनारे सरकारी जमीन पर मस्जिद नुमा भवन निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बिलासपुर संगठन के मस्तूरी इकाई ने मस्तूरी एसडीएम से शिकायत दर्ज कराया है उन्होंने लिखित शिकायत में लिखा है कि ग्राम पाली तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर के ग्राम पाली से ग्राम कोनी जाने वाले रास्ते पर नदी किनारे शासकीय भूमि पर मुस्लिम समुदाय द्वारा असंवैधानिक रूप से मस्जिद नुमा अवैध निर्माण कराया जा रहा है अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त अवैध निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कृपा करें आपको बताते चले कि बिलासपुर जिले में बजरंग दल एक्टिव और सक्रिय पहले से ही रहा है चाहे बात अवैध तस्करी की हो या अवैध रूप से किए जाने वाले कार्यों की हो बजरंग दल बिलासपुर और मस्तूरी इकाई हमेशा से ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ खड़ी रहती है और विरोध करते नजर आती है देखना दिलचस्प होगा कि मस्तूरी एसडीएम इस पर कब संज्ञान लेते हैं और कब यह अवैध रूप से हो रहे निर्माण पर रोक लगाया जाता है।