छत्तीसगढ़

बहतरा नें चुना युवा सरपंच सुरेखा राकेश पटेल कों क्या हैं इनके लिए सबसे बडी चुनौती क्या सोचते हैं गाँव के मुखिया बनने के बाद जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//आज बात करेंगे मस्तूरी के ग्राम पंचायत बहतरा की जहां पंचायत चुनाव में इस बार सुरेखा राकेश पटेल चुनकर आए हैं गांव वालों ने मतदान कर इनको गांव का मुखिया बनाया है वैसे देखा जाए तो इस बार अधिकांश गांव में युवा सरपंच चुनकर आए हैं मतदाताओं का युवाओं पर अधिक भरोसा देखने को मिला है इस बारे में जब हमने युवा सरपंच सुरेखा राकेश पटेल से बात किया तो उन्होंने बताया कि वह खुद का चॉइस सेंटर बहतरा में ही चलाते हैं गांव वालों ने उन्हें सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया जिसके कारण वह गाँव की राजनिती चुनाव में उतरे और गांव वालों के आशीर्वाद सहयोग से जीत कर आए हैं आगे बताते हैं कि मेरे विपक्ष में कई दावेदार चुनाव लड़ रहे थे पर गांव वालों ने मुझे योग्य समझा मुझ पर भरोसा किया और मुझे चुनाव जिताया हम भी प्रिय मतदाताओं के विस्वास पर शत प्रतिशत देनें का प्रयास करेंगे युवा सरपंच कहते हैं कि पहले बने सरपंचों ने जैसे भी कार्य किया पर मेरे कार्यकाल में सभी गांव वालों को पूछा जाएगा सभी के सलाह से ग्राम पंचायत के कार्य को किया जाएगा हम सब मिलकर बहतरा का विकास करेंगे सरकारी योजनाओं को बहतरा के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

क्या हैं चुनौती युवा सरपंच के लिए

युवा सरपंच सुरेखा राकेश पटेल के लिए सबसे बड़ी चुनौती है बिजली और सड़क की बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बहतरा में भटचौरा से मल्हार कों जोड़ने वाली रोड की स्थिति दैयनिय हो चुकी है इसी रोड किनारे ही ग्राम पंचायत बहतरा पड़ता है रोड की समस्या वर्षों से ज्यो की त्यों बनी हुई है जिसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है पर इसमें कोई भी सुधार नहीं हुआ है इस क्षेत्र में बिजली की भी बहुत समस्या है लोग लोवोल्टेज और बिजली कटौती से परेशान रहते हैं जिनके लिए युवा सरपंच चाहते हैं कि इन दोनों ही समस्याओं से गांव वालों को निजाद मिल सके।

Related Articles

Back to top button