मस्तूरी के रलिया में कौन बना सरपंच क्या हैं यहाँ की सबसे बड़ी समस्या क्या हैं गाँव के विकास के लिए नवनिर्वाचित सरपंच का रोडमैप जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//आज हम आपको मस्तूरी के ग्राम पंचायत रलिया के बारे में बताने जा रहें हैं यहां सरपंच चुनाव में चार प्रत्याशी थे पर जीत रेखा नरेंद्र सांडे की हुई हैं वो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कों 130 वोटों से हराने में कामयाब हुई आपको बताते चलें कि सुरेखा नरेंद्र सांडे गांव में बड़े सीधे-साधे सरल और सहज स्वभाव के कहे जाते हैं जिसका असर भी चुनाव में देखने को मिला गांव में अधिकतर लोग सीधे साधे मिलनसार लोगों को पसंद करते हैं यह सारे गुण रेखा नरेंद्र सांडे में मतदाताओं को दिखा और उन्होंने बढ़ चढ़ कर मतदान किया और गांव का मुखिया बनाया
क्या कहते हैं गाँव के युवा नेता
युवा नेता शैलेन्द्र सांडे बताते हैं कि हम सभी ग्रामवासी मिलकर रलिया का विकास करेंगे जो भी फैसला पंचायत में लिया जाएगा वह सर्व सहमति से लिया जाएगा और सब की जानकारी में रखकर पूरा काम पंचायत में किया जाएगा गांव में जो भी समस्या हमारे संज्ञान में आएगा उसका यथाशीघ्र समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा जो भी सरपंच बनता है उसके लिए पहली प्राथमिकता गांव की विकास ही होती है हम भी कोशिश करेंगे कि आने वाले 5 साल में गांव की उन सारी समस्याओं को दूर कर सकें जो लोगों के लिए जरूरी है कई बार ऐसा होता है कि शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता कई पंचायत वंचित रह जाते हैं हम कोशिश करेंगे की हमारे पंचायत के सभी ग्राम वासियों कों सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिले क्योंकि हम जनता की सेवा करने के लिए ही सरपंच बने हैं किसी भी गांव के मुखिया का दायित्व होता है कि वह अपनी जनता का ध्यान रखें अपनी जनता जनार्दन को उन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सके जो उनका अधिकार है हक है अगले 5 साल गांव में सुख शांति के साथ गांव का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है