छत्तीसगढ़

CG चोरी ब्रेकिंग : जगदलपुर शहर में अलग-अलग जगह से हुए स्कुटी एवं मोटर सायकल चोरी के वारदात को दिया अंजाम, संघर्षरत बालक से चोरी 07 नग स्कुटी एवं मोटर सायकल बरामद, आरोपी गिरफ्तार…

चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

शहर में अलग अलग जगहो से की गई थी मोटर सायकलो की चोरी

विधि से संघर्षरत बालक से चोरी 07 नग स्कुटी एवं मोटर सायकल बरामद किया गया

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का (चोलामंडलम आफिस पार्किंग,दुर्गा चौक,पुराना ज्योति टॉकीज)

चोरी गई संपत्ति :- 1.मोसा. हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्र. – सीजी.17.के.एस.5810

2.एक्टीवा होण्डा क्र. – सीजी.17.के.एफ.0412

3.मोसा. स्प्लेण्डर प्लस क्र. – सीजी.17.के.टी.0744

4. बिना नंबर लाल रंग का प्लेजर स्कुटी वाहन

5. बिना नंबर मोटर सायकल सीजी डिलक्स वाहन

6. बिना नंबर मोटर सायकल सीजी डिलक्स वाहन

7. बिना नंबर स्प्लेण्डर सुपर वाहन

अनुमानित कीमत लगभग 3,00000 रूपये

नाम आरोपी :- विधि से संघर्षरत बालक।

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में शहर में अलग-अलग जगह से हुये स्कुटी एवं मोटर सायकल चोरी के घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि प्रार्थी तनय कुमार दीक्षित निवासी अनुकुलदेव वार्ड जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.25 के 09ः30 बजे अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्र.- सीजी.17.के.एस.5810 को चोलामण्डलम फायनेस कंपनी के पार्किंग में खडा किया गया था। वापस आकर देखने पर वाहन वहॉ पर नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।

इसी प्रकार प्रार्थी मंनिदर सिंह निवासी शांति नगर वार्ड जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.02.2025 के 19ः45 बजे रॉयल टेंट हाउस के सामने पुराना ज्याति टॉकिज के पास अपने दोस्त के घर सामने एक्टीवा होण्डा क्र. सीजी.17.के.एफ.0412 को खडा कर, दोस्त से मिलने गया था। वापस आकर देखा तो एक्टीवा वाहन वहॉ पर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।

प्रार्थी श्रेयांश असरानी निवासी मॉ दुर्गा चौक जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.02.2025 के शाम को मोसा. स्प्लेण्डर प्लस क्र.- सीजी.17.के.टी.0744 दुर्गा चौक के सामने खडा किया था शाम को मार्केट जाने के लिये देखा तो मोटर सायकल खडे किये स्थान में नहीं था, आसपास पता तलाश किये पता नही चला प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।

विवेचना :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पुछताछ किया गया।

घटनास्थल के आसपास एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी किया गया। दौरान पतासाजी के एक संदेही बालक को संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिन्होने बताया कि घटना दिनांक को शहर के अलग अलग स्थानो से कुल 7 नग स्कुटी एवं मोटर सायकल को चोरी कर, छुपाकर रखना स्वीकार किया। जिसे विधि से संघर्षरत बालक से बरामद,कर जप्त किया गया है। विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत् वैधानिक कार्यवाही किया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक -शिवानंद सिंह
उपनिरी- -लोकेश्वर नाग प्रमोद ठाकुर
प्रआर. -अनंत बघेल, उमेश चंदेल,विनोद चांदने, लवण पाणिग्रही,
आर. -युवराज सिंह ठाकुर,सोनू गौतम, हेमचंद मौर्य, भूपेंद्र नेताम

Related Articles

Back to top button