छत्तीसगढ़

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में 2 नक्सली ढेर, CM साय बोले- सुरक्षा बलों के अदम्य साहस के बदौलत अपनी अंतिम सांसें गिन रहा नक्सलवाद….

रायपुर। बस्तर में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। आज फिर दो नक्सली मारे गए। सीएमओ छत्तीसगढ़ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद को अंत करने का संकल्प मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सफल हो रहा है। सुरक्षाबलों के अदम्य साहस के बदौलत नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है।

बता दें कि आज सुकमा के किस्टाराम इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक, DRG और कोबरा के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों के जवानों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button