छत्तीसगढ़

CG NEWS : भालू की मौत मामले में वन विभाग का बड़ा एक्शन,बीट गार्ड निलंबित, डिप्टी रेंजर को नोटिस,जाने मामला…

मरवाही वन मंडल में एक भालू का शव मिला था। मामले में लापरवाही और शव की सूचना देने में देरी के लिए बीट गार्ड राकेश कुमार पंकज को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे को डीएफओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

डेस्क : मरवाही वन मंडल में एक भालू का शव मिला था। मामले में लापरवाही और शव की सूचना देने में देरी के लिए बीट गार्ड राकेश कुमार पंकज को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे को डीएफओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जांच में पता चला कि भालू का शव करीब 10 दिन पुराना था। शव क्षत-विक्षत हालत में था, जिससे शुरुआत में कुछ अंग गायब होने की आशंका जताई गई। हालांकि, पोस्टमॉर्टम में सभी अंग बरकरार पाए गए। डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि शव पुराना होने की वजह से ऐसी स्थिति में दिख रहा था।

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की जांच में सामने आया कि उम्रदराज भालू की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई थी। शिकार की आशंका को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button