जब कोई दिलेर आएगा तब शराब, गौ हत्या तथा पशु-पक्षी की हत्या बंद हो जाएगी – बाबा उमाकान्त महाराज

जब कोई दिलेर आएगा तब शराब, गौ हत्या तथा पशु-पक्षी की हत्या बंद हो जाएगी – बाबा उमाकान्त महाराज
गाय के दूध और गौमूत्र को अमृत बताया गया है
उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने सतसंग सुनाते हुए कहा कि हर मनुष्य को जन्म से अंतिम समय तक दूध की ज़रूरत रहती है। पहले के लोग जब बच्चा पैदा होता था तब बकरी का दूध पहले पिलाते थे, माँ का दूध बाद में पिलाते थे। दूध पीने से ही बच्चा हष्ट पुष्ट तंदुरुस्त होता है। पैदा होने के बाद उसके शरीर का विकास दूध से ही होता है। अंतिम समय में लोग पिण्ड दान करते हैं, उसमें भी दूध की, दूध से बने घी की ज़रूरत पड़ती है।
घी का दीपक जलाने, हवन में घी डालने से जो खुशबू फैलती है वह बहुत से कीड़ों का नाश कर देती है। इसके अलावा गाय का दूध अमृत बताया गया। कोई भले यह कहे कि दूध गर्म करेगा, दस्त में मत पियो लेकिन गाय के दूध को दस्त में भी पी सकते है, इससे दस्त बंद हो जाता है, संग्रहणी को भी यह ख़त्म करता है। लेकिन उपयोग करने का तरीक़ा होता है। तो गाय के दूध और घी की ज़रूरत बराबर रहती है।
गौमूत्र से रोगों में फ़ायदा होता है
गोबर को घोल कर डालने से कीड़े नजदीक नहीं आते हैं। गऊ का गोबर पौधे के ऊपर घोल कर छिड़क देने से उस पर किसी तरह की दवा डालने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। जब से केमिकल से बनी दवाएँ छिड़कने लगे, पौधे ज़हरीले हो गए और उनसे जो फल-सब्जी निकलते हैं, वो भी ज़हरीले हो गए। जब दवाइयाँ पौधों पर पड़ी, उनसे अन्न पैदा हुआ और जब उस अन्न को खाते है तो उसका असर शरीर पर आ जाता है।
यह शाकाहारी रहते हुए भी लोगों के बीमार होने का कारण है। अगर इसी तरीक़े से उत्पादन बढ़ा तो जैसे कोरोना के समय दवाईयों की कमी हो गई थी वैसे ही अन्न को हजम करने की भी दवाईयां जल्दी नहीं मिलेगी और वही (अन्न) बहुत से रोग पैदा कर देगा। गौमूत्र को अमृत बताया गया। गाय खाने वालो को गौमूत्र पीने को कहो तो नहीं पिएँगे लेकिन कोरोना हो गया हो तब कहो कि गौमूत्र पियो तो पिएँगे ही पिएँगे। गौमूत्र से रोगों में फ़ायदा होता है लेकिन जब लाखों गायें रोज़ कट रही हैं तो कैसे ये लाभकारी वस्तुएं उपलब्ध होंगी, कैसे यह बच पाएँगी? इसके बारे में विचार करना चाहिए।
जीव हत्या का लाइसेन्स लिए हुए लोगों से निवेदन
जिन लोगों ने गौ हत्या, मुर्ग़ा, भैंसा काटने का लाइसेंस ले रखा है, पूज्य महाराज जी ने उनसे कहा कि हम आपका अधिकार नहीं छीन रहें हैं और ना ही छीन सकते हैं। लेकिन आपसे निवेदन तो कर ही सकते हैं कि आप देश, समाज के लिए इतना त्याग करो और ऐलान कर दो कि अब हम स्लॉटर हाउस नहीं चलायेंगे। आप यह मत सोचो कि आप या आपके बच्चे भूखे मर जाएँगे। जो सबको खिलाता है हम उससे प्रार्थना करेंगे कि आप और आपके बच्चों की परवरिश वह कर दें। उसको (कत्लखाने) बंद कर के जो बिज़नेस व्यापार आप करो उसमें मुझसे राय ले लेना, मैं आपको राय दे दूँगा और उस मालिक से आपको बरकत दिलवा दूँगा। आप यह काम बंद कर दो।
बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”
किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।