छत्तीसगढ़

CG – उत्कल भाषी ब्राह्मण समाज का 16 मार्च को होली मिलन समारोह…

उत्कल भाषी ब्राह्मण समाज का 16 मार्च को होली मिलन समारोह

महिला समिति को मिला जन सम्पर्क का दायित्व

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होंगे विविध खेल एवं फागोत्सव

रायगढ़। उत्कल ब्राह्मण समाज विकास सेवा समिति – रायगढ़ तहसील द्वारा होली मिलन समारोह के आयोजन हेतु तहसील अध्यक्ष चित्रसेन शर्मा के निवास विजयपुर में बैठक रखी गई थी.जिसमें सर्वसम्मति से उक्त आयोजन हेतु रूपरेखा बनाई गई, बैठक में महिला एवं पुरूष वर्ग की शत प्रतिशत सहभागिता रही।

विदित हो कि उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील द्वारा उत्कल भाषी ब्राह्मणों का पारिवारिक होली मिलन समारोह के आयोजन हेतु बैठक रखी गई जिसमें समाज के विप्रजन शामिल होकर उक्त कार्यक्रम रविवार 16 मार्च 2025 को करना सुनिश्चित किया गया. समारोह आयोजन के लिये महिला शक्ति को विशेष जिम्मेदारी दी गई है, पूर्व में भी महिला समिति द्वारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन पिकनिक इंदिरा विहार कार्यक्रम को सफल बनाया था और संगठन को मजबूती प्रदान किया गया. उत्कल भाषी ब्राह्मणो के मध्य परस्पर सहयोग, आपसी भाईचारा, समन्वय स्थापित कर एक मंच में लाने के आशय से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में आपसी परिचय,फाग लेपन, नृत्य,गीत,कुर्सी दौड़,अंताक्षरी, सम्मान आदि किया जाना है. कार्य विभाजन कर दायित्व निर्धारित करते हुए रूपरेखा बनाया गया साथ ही समिति के पदाधिकारियों को पृथक पृथक कार्यभार दिया गया।बैठक में बेलादुला वार्ड क्रमांक 21 ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित पार्षद अजय शंकर मिश्रा भी शामिल हुए और बड़ो का आशीर्वाद लिया।

उत्कल भाषी ब्राह्मण समाज के बैठक में प्रदेश उत्कल ब्राह्मण समाज के महासचिव सत्यदेव शर्मा,चित्रसेन शर्मा, शांतनु पंडा,युगल किशोर पंडा,अशोक पंडा, सूर्यकांत त्रिपाठी, दिनेश शर्मा,अनिल होता,भूपेश पंडा,दीपक आचार्य, संजय रथ,संजय शर्मा,सुनील मिश्रा,अजय शंकर मिश्रा एवं डॉली शर्मा, प्रीति शर्मा, कांचन मिश्रा, सुनीता आचार्य, सीमा पंडा, संजुक्ता पंडा, पूर्णिमा होता, पुष्पा शर्मा, शालिनी महापात्रे, रंजीता मिश्रा, ज्योत्सना शर्मा, प्रियंका रथ, पिंकी शर्मा, यशोदा शर्मा, कुमारी प्रेरणा शर्मा एवं विप्रजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button