छत्तीसगढ़

CG – हेडलाइन : चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर सिंधी समाज रायगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजित…

हेडलाइन : चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर सिंधी समाज रायगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

रायगढ़। चेट्रीचंड्र महोत्सव के उपलक्ष्य में सिंधी समाज रायगढ़ द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर 26 मार्च 2025, बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

रक्तदान शिविर सिंघी कॉलोनी पक्की खोली स्थित सिंधु भवन में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और रक्त की कमी को पूरा करना है।

सिंधी समाज रायगढ़ के सदस्य इस महोत्सव के दौरान समाज के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और इस पुण्य कार्य में भाग लें।

समाज के पदाधिकारी इस आयोजन के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि रक्तदान को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाया जा सके।

रक्तदान के इस शिविर में सभी नागरिकों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button