CG – लो वोल्टेज की समस्या को लेकर हरवेल के सैकड़ों किसानों ने किया केशकाल पावर हाउस का घेराव…

लो वोल्टेज की समस्या को लेकर हरवेल के सैकड़ों किसानों ने किया केशकाल पावर हाउस का घेराव
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा अंतर्गत विकासखंड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत हरवेल के सैकड़ों किसान सोमवार 3 मार्च को केशकाल पावर हाउस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया किसान लो वोल्टेज के चलते परेशान हैं. खेत में सही समय पर पानी नहीं भरने से उनकी फसल बर्बाद हो रही है. जिसको लेकर किसान विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे. जहां विद्युत विभाग के माध्यम से तहसीलदार, एसडीएम और ईई विद्युत विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा. लेकिन महीने भर के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है।
लो वोल्टेज से परेशान किसान रबी सीजन में बड़ेराजपुर ब्लॉक के किसानों के सामने एक बार फिर बिजली कटौती से आफत आ खड़ी हुई है. विगत कई दिनों से हरवेल, तराईबेड़ा, डिहीपारा के किसान विद्युत की आंख मिचौली और लो वोल्टेज से परेशान हैं. लो वोल्टेज मिलने से किसानों का विद्युत मोटर जलकर खराब हो रहा है. साथ ही उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी परेशान कृषकों को समस्याओं से जल्द निजात दिलाने की बात कह रहा है।
फसल हो रहे बर्बाद एक सप्ताह के भीतर यदि लो वोल्टेज की समस्या दूर नहीं हुई तो किसानों का फसल बर्बाद हो सकता है. किसानों ने अधिकारियों को अवगत कराया कि रबी फसल में गेहूं,चना, मटर, सरसों,मक्का धान सहित दूसरे फसलें खेतों में लगाई गई हैं. जिन्हें पानी देने के लिए खेत में लगे बोर, कुआं में लगे विद्युत मोटर पंप लो-वोल्टेज के कारण चल नहीं पा रहे हैं. जिसके कारण सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है।
हरवेल निवासी लखमा नेताम और अन्य किसानों का कहना है कि हमें बड़ेराजपुर फिडर से बिजली ना देकर बडबत्तर फिडर से बिजली सप्लाई करने की मांग की है।