अन्य ख़बरें

CG- कातिल युवक ने उड़ाई लोगों की नींद : हत्या और 5 लोगों को मारने की धमकी के बाद अब मुक्तिधाम में छोड़ी तलवार और चिट्ठी, दहशत के साए में जी रहे क्षेत्रवासी……

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नवापारा गांव में खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बता रहा है। यह अज्ञात आरोपी अब तक एक हत्या कर चुका है और धमकी भरे संदेश से पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। आरोपी द्वारा हत्या किये गए रामसिंह कंवर का अंतिम संस्कार जिस मुक्तिधाम में हुआ था। वहीं एक तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी रखी मिली। इस घटना के बाद फिर से डर का माहौल बन गया है। इस रहस्य को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

हत्या के बाद 5 लोगों को मारने की दी धमकी

बता दें कि कोरबा जिले के नवापारा गांव में 25 फरवरी, मंगलवार को रामसिंह कंवर (60 वर्ष) रामसिंह कंवर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामसिंह की अगले दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए, जिससे ग्रामीणों में खौफ और बढ़ गया।

आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवार पर भी एक धमकी भरा संदेश लिखा है, जिसमें उसने खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताया और अगली हत्या की चेतावनी दी। संदेश में लिखा था कि अगली वारदात पकरिया गांव में होगी और इस बार मोनू उसका निशाना बनेगा। इसके अलावा आरोपी ने गांव में शराबबंदी की मांग भी की।

मुक्तिधाम में छोड़ी तलवार और चिट्ठी

गांव में पहले से ही दहशत का माहौल था, लेकिन अब मुक्तिधाम में तलवार और चिट्ठी मिलने से सनसनी मच गई। जिस स्थान पर रामसिंह कंवर का अंतिम संस्कार हुआ था, वहीं के एक पिलर पर ढाई फीट लंबी तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी रखी मिली है। चिट्ठी में क्या लिखा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस ने चिट्ठी को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

Related Articles

Back to top button