CG – बजट में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र का अधिकारी संघ की उम्मीद पर फिरा पानी, बजट से निराश…

बजट में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र का अधिकारी संघ की उम्मीद पर फिरा पानी, बजट से निराश
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए जारी बजट में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की उम्मीद पर पानी फिर गया। संघ ने इसे कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बजट बताया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चौहान ने बताया कि जैसा कि बजट में सरकार से यही उम्मीद थी कि सरकार सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की सीधी भर्ती का प्रावधान बजट में करेगी। इसके उलट सरकार ने 12 नए पशु औषधालय खोलने का ऐलान किया है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पूरे प्रदेश में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के कुल 2250 पद स्वीकृत है, जिसमें वर्तमान में 1200 पद रिक्त हैं ।ऊपर से नए 12 पशु औषधालय खोलने से कुल 1212 पद रिक्त रहेंगे। बस्तर जिले में कई पशु औषधालय जैसे_ धरमपुरा ,सरगीपाल ,कोलावल आदि में ना तो पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी हैं ,न हीं परिचारक हैं ।इसलिए यह पशु औषधालय बंद पड़ा हुआ है।
इसी प्रकार पशु धन विकास विभाग में कई वर्षों से पदोन्नति नहीं होने से भी इन पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी का पद एकाकी पद है ।अतः इन अधिकारियों को भी पदोन्नति के एवज में क्रमोन्नति का लाभ मिलना चाहिए।
वर्तमान बजट में इसका भी कोई प्रावधान नहीं किया गया, जबकि तृतीय समय मान वेतनमान स्वीकृत करने हेतु वित्त निर्देश 43 के अनुसार जिन संवर्गों को तृतीय समय मान वेतनमान प्राप्त नहीं, उन्हें मंत्री परिषद से अनुमोदन प्राप्त करना है। जिस हेतु मंत्री परिषद से अनुमोदन हेतु संक्षेपिका भी प्रस्तुत की जा चुकी है। किंतु इस बजट में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को निराश हाथ लगी है। अतः संगठन ने अपने सभी साथियों को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा है।