साउथ अफ्रीका का सपना फिर टुटा आईसीसी ख़िताब से अभी भी दूर हैं प्रोटियाज मिलर का तूफानी शतक फाइनल में भारत से भिड़ेगा न्यूजीलैंड क्या बोलें हार के बाद कप्तान जानें पढ़े पूरी ख़बर
दक्षिण अफ्रीका का एक बार फिर से आईसीसी का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
अफ्रीका को 50 रन से मिली हार
लाहौर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 312 रन तक ही पहुंच. नतीजन उन्हें 50 रनों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही उनका फाइनल में प्रवेश करने का सपना भी टूट गया.
जिसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा काफी निराश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद स्वीकार किया कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए और उन्हें पर्याप्त साझेदारियां नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए. मुझे लगता है कि विकेट के बेहतर होने के साथ हमने 350 रन का पीछा करने के लिए खुद को तैयार किया. हमने एक या दो अच्छी साझेदारियां कीं लेकिन वे पर्याप्त नहीं थीं.’
अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर एक बार फिर से अपनी टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में अकेले लड़ते रहे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
यहां तक कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा, लेकिन इससे टीम की किस्मत नहीं बदल पाई। वे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन टीम हर बार हारती रही है।
डेविड मिलर ने महज 67 गेंदों में अपना शतक सेमीफाइनल मैच में पूरा किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में साल 2002 में 77 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। जोश इंगलिस ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में इतनी ही गेंदों में शतक जड़कर सहवाग की बराबरी की थी। 80 गेंदों पर शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में कार्डिफ में शतक जड़ा था। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2009 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी।