अन्य ख़बरें

लखनपुर जनपद में भाजपा का कब्जा जनपद अध्यक्ष शशिकला सिंह और उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े निर्विरोध निर्वाचित।

BJP captures Lakhanpur district. District President Shashikala Singh and Vice President Kameshwar Rajwade were elected unopposed.

कुँवरपुर,नरकालो, जुडवानी,अमगसी के साथ साथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के चेहरे पर खिली खुशी,दी बधाई व शुभकामनायें।

लखनपुर सितेश सिरदार:- सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ,अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज सहित पार्टी पदाधिकारी की मनशानुरूप क्षेत्र के 18 जनपद सदस्यों के सर्व सहमति से जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला सिंह और जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े चुने गए हैं,जिसे लेकर पार्टी कार्यकताओं में हर्ष व्याप्त है. आतिशबाजी ढोल नगाड़े के साथ जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी गई, वही कुँवरपुर, नरकालो, जुडवानी, अमगसी के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकानाएं व बधाई दी,तथा ग्रामीणों ने कहा की इस बार अपने क्षेत्र से पहली बार कोई जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुए है,वही अपने क्षेत्र के साथ पूरे जनपद क्षेत्र का सर्वांगीण विकाश करेंगे, जिससे ग्रामीणों ने फूल माला,व पटाखे के साथ खुशी जाहिर किया,व बधाई शुभकामनायें दिये। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, रवि महंत लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, भाजपा नेता दिनेश साहू, प्रेमानंद तिग्गा निर्वाचित जनपद सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे, नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष लखनपुर विधायक निवास पहुंचे जहां जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ,रवि अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह,समीम खान हासिम खान,व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराकर बधाई और शुभकामनाएं दिये।

Related Articles

Back to top button