छत्तीसगढ़

CG News : छत्तीसगढ़ के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी का खौफ…दो माह में इतने लोगों की हो चुकी है मौत, कई मरीजों की स्थिति गंभीर….

सुकमा। जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के धनीकोड़ता गांव में बीते दो महीनों में दो बच्चों समेत आठ ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि गांव में लगातार हो रही मौतों के कारण ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। कई लोग अभी भी बीमार हैं।

मरीजों की गंभीर स्थिति

गांव के मरीजों का कहना है कि उन्हें सीने में दर्द, पेट दर्द, पेशाब में जलन, बुखार, हाथ-पैर में सूजन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो रही हैं। गंगाराम नामक मरीज ने बताया कि 27 फरवरी को जिला अस्पताल में इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिली। शिविर में दोबारा जांच करवाने के बाद भी उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा गांव में हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने धनीकोड़ता में मेडिकल कैंप लगाया है, जो पिछले तीन दिनों से जारी है। बुधवार को एसडीएम विजय प्रताप खेस ने शिविर का निरीक्षण किया और मेडिकल टीम तथा ग्रामीणों से जानकारी ली। अब तक 350 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।

– 9 मरीज मलेरिया से पीड़ित मिले
– 37 मरीजों को बुखार और शरीर दर्द की शिकायत
– 5 मरीज चेचक से ग्रसित
– 1 मरीज उल्टी की समस्या से पीड़ित

मौत के पीछे का सही कारण

हालांकि, शिविर के बावजूद गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उनके परिजन निजी वाहन किराए पर लेकर जिला अस्पताल ले जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की सीमित उपलब्धता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मौतों के पीछे का सही कारण जानने के लिए गंभीरता से जांच और प्रभावी इलाज की जरूरत है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम को गांव में भेजकर इस बीमारी का सही कारण पता लगाए।

Related Articles

Back to top button