छत्तीसगढ़
CG – टेक्नोलॉजी के महत्व को बढ़ावा देना : सभी प्रतिभागियों को आईआईटी भिलाई में विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया…

जगदलपुर। टेक्नोलॉजी के महत्व को बढ़ावा देना है। प्राथमिक स्तर से ही बच्चों में विज्ञान तथा गणित के प्रति रुचि उत्पन्न करना और उन्हें हमारे आसपास हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान कैसे शामिल है बताया गया। प्रशिक्षण में आईआईटी भिलाई के अलग-अलग प्रोफेसर ने फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी व मैथ्स पर अपने विचार साझा किये। सभी प्रतिभागियों को आईआईटी भिलाई में विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया।
जिले से आईआईटी भिलाई में प्रशिक्षण में चयन के लिए तोकापाल ब्लॉक बी.ई.ओ. पूनम सलाम बीआरसी अजय शर्मा एवं जिले के अधिकारियों का आभार प्रकट किया एवं आईं आईं टी जैसे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सेजस प्राचार्य विधुशेखर झा संकुल प्राचार्य केशलूर धनलक्ष्मी राव एवं प्रधान अध्यापिका कमलवती कश्यप ने बधाई दी।।