CG 10th Board Exam : बोर्ड परीक्षा में नकल करते 18 परीक्षार्थी पकड़ाये, एक ही केंद्र में 12 परीक्षार्थी मिले, उड़नदस्ता टीम की छापेमारी में हुआ खुलासा….

सूरजपुर। जिले में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बड़ी कार्रवाई हुई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से आयोजित की जा रही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 18 नकलची पकड़े गये हैं। इस मामले के सामने आने के बाद परीक्षा केंद्र पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में 2, सिरसी में 1, दर्रीपारा में 12, दवना में 3 प्रकरण पकड़ाये हैं।
जिले में बनाए गए 73 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10,219 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 9,888 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 331 अनुपस्थित पाए गए। वहीं परीक्षा के दौरान 18 छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
ज्वाइंट डायरेक्टर के उड़नदस्ता टीम की छापेमारी में खुलासा
बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए सूरजपुर शिक्षा विभाग ने जिला व ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीमों का गठन किया था, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण किया और चार परीक्षा केंद्रों पर 18 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा।
परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जहां शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता टीमें तैनात की थीं, वहीं एक ही परीक्षा केंद्र से 12 छात्रों का नकल करते पकड़ा जाना यह साबित करता है कि जिला व ब्लॉक लेबल पर बनाई निगरानी तंत्र में कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की ढील के चलते परीक्षार्थियों को नकल करने का अवसर मिला।
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने भी भटगांव, सोनगरा और प्रतापपुर सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इन केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि सामने नहीं आई।