मस्तूरी विधायक लहरिया ने अनुदान मांगों की चर्चा में लिया हिस्सा, विभिन्न विकास कार्यों के लिए किया मांग पढ़े पूरी ख़बर
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरी निकाय विभाग के अनुदान मांगो के चर्चा में भाग लेते हुए, मस्तूरी विधानसभा में पेयजल की विकराल समस्या से निपटने 500 नग हैंडपंप एवं बोर खनन, मस्तूरी मुख्यालय में विश्राम गृह निर्माण, मल्हार मेंन गेट से मां डिंडेश्वरी मंदिर तक चौड़ीकरण एवं सड़क निर्माण करने, लांवर से सरसेनी मार्ग, बकरकुदा से मटिया मार्ग, चकरबेड़ा से खपरी मार्ग, भटचौरा से गोबरी मार्ग, पचपेड़ी से चिल्हाटी मार्ग (व्हाया केवतरा पचपेड़ी भरारी विद्याडीह टांगर बोहारडीह लोहार्सी चिल्हाटी), मल्हार से चिल्हाटी मार्ग (व्हाया धनगवां ओखर गीधपुरी बहतरा भटचौरा,चिल्हाटी), सोनसरी से सबरिया डेरा के बीच सरारा नाला में पुल सहित मार्ग का निर्माण, अहिरन नंदी से खुटाघाट बांध को जोड़ने एवं खुटाघाट से 12 महीना जल प्रदान करने, खम्हरिया से सोठी जेवरा नवापारा अदराली मार्ग निर्माण करने, कैमाडीह से जुहली पिपरानार मार्ग निर्माण करने, कुकदा बाईपास मार्ग निर्माण करने, जयरामनगर ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण करने, ग्राम भगवा पाली से बिनोरी नहर मार्ग निर्माण करने, सोनसरी से सोन बसंतपुर मुकुंदपुर उदईबंद तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य, लोहर्सी से सोनसरी केनाल मार्ग निर्माण कार्य, मस्तूरी से वेद परसदा केनाल मार्ग एवं भरारी व्यपवर्तन का रखरखाव करने सहित क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने प्रमुख रूप से मांग किया।