CG- बर्खास्त ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक को किया बर्खास्त, इस वजह से हुई सेवा समाप्त, देखें आदेश….

बिलासपुर। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को बर्खास्त कर दिया है। दरअसल बिलासपुर के राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू के खिलाफ अनियमितता की गंभीर शिकायत आयी थी। तखतपुर में पटवारी रहते मुकेश साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के गभीर मामले में जांच समिति बनी थी।
मुकेश साहू के खिलाफ 27 जुलाई 2021 को कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी, जिसके बाद 26 जुलाई 2021 को मुकेश साहू के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया गया था। उचित जवाब नहीं आने पर मुकेश साहू को निलंबित करने का आदेश दिया गया था। निलंबन के बाद विभागीय जांच शुरू की गयी।
जांच में इस बात की जानकारी हुई कि मुकेश साहू की वजह से शासन को 3 करोड़ से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके बाद आयुक्त भू अभिलेख ने मुकेश साहू को पद से बर्खास्त कर दिया है।
देखें आदेश…