छत्तीसगढ़

CG – मामा-भांजा ने रची साजिश : इस खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, फिर जो हुआ…..आरोपी गिरफ्तार…..

डोंगरगढ़। जिले में दो नौकरों ने मालिक को सबक सिखाने के लिए लूट की झूठी कहानी रची। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लाखों रुपए से भरे बैग को भी बरामद किया है।

दरअसल, राजनांदगांव निवासी व्यापारी स्पनील गुप्ता के दो वर्कर धनराज सिन्हा और उसका नाबालिग भांजा 5 मार्च को डोंगरगढ़ से कारोबार का पैसा लेकर लौट रहे थे। आरोपियों ने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे दोनों 5 मार्च को डोंगरगढ़ से कारोबार का पैसा लेकर लौट रहे थे। इस दौरान प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर के पास चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की, चाकू दिखाकर धमकाया फिर 1.01 लाख रुपये और एक मोबाइल को लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उनके बयान मेल नहीं खा रहे थे। बार-बार सवाल पूछने पर वे गोलमोल जवाब देने लगे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने झूठी लूट रचना कबूल कर लिया।

बताया जा रहा है कि 4 मार्च को स्पनील गुप्ता के बड़े भाई अंकित गुप्ता ने धनराज को किसी काम को लेकर डांट दिया था। इससे नाराज होकर धनराज और उसके भांजे ने लूट की झूठी साजिश रची। 5 मार्च की रात वे खुद ही गाड़ी रोककर उसका शीशा तोड़ दिए, फिर पैसों से भरा बैग और मोबाइल डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर पहाड़ी में छुपा दिए। इसके बाद राजनांदगांव जाकर मालिक से झूठी लूट की कहानी सुना दी। पुलिस ने जब उनके बताए स्थान पर तलाशी ली तो छिपाया गया। आरोपी धनराज सिन्हा (22) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि नाबालिग को बाल न्यायालय भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button