मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 44 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में…कुरूद और मगरलोड विकासखंड में हुआ सामुहिक विवाह…
मगरलोड में विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम सहित जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को दिए आशीर्वाद...
धमतरी… महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जिले के कुरूद और मगरलोड विकासखंड में सामुहिक विवाह आयोजित किया गया। इसमें कुल 44 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। इस अवसर पर दूल्हों की बारात बाजे-गाजे के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों ने निकाली। महिला एवं बाल विकास द्वारा इनका स्वागत किया गया।
मगरलोड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने अपने उद्बोधन में सभी नवदंपतियों को दाम्पत्य जीवन की बधाई दी और ऐसे आयोजन की प्रशंसा की। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती शारदा ठाकुर सहित विभिन्न विभागों की 19 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया।
वहीं कुरूद में आयोजित वैवाहित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति चंद्राकर ने कार्यक्रम का संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश के निर्धन एवं कमजोर वर्ग की सहायता के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित कर रहे है। इससे ऐसे माता पिता या पालक जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, उन्हें सहायता मिलेगी। उन्होंने नवविवाहित जोड़ो को सुखमय जीवन व्यतीत करने की शुभकामनांएं दी। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा बनाया गया सेल्फी जोन में दंपति परिवारों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा…
गौरतलब है कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन, 7 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, उपहार सामग्री, 35 हजार रूपये वधु को ड्रॉफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान के लिए दिये जाते हैं।