छत्तीसगढ़
CG – प्रधान पाठक सस्पेंड : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रधान पाठक को मिली निलंबन की सजा, यहां लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, जानिए पूरा मामला……

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शिक्षक को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, मामला जैजैपुर विकासखंड के रायपुरा प्राथमिक शाला का है। दरअसल, यहां पदस्थ प्रधान पाठक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। जानकारी शिक्षा विभाग को लगते ही मामले की जांच की।
प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधान पाठक नशे के कारण निलंबित हुए हैं। इससे पहले भी वह इसी वजह से निलंबित हो चुके थे।