छत्तीसगढ़

विश्व महिला दिवस पर केवतरा ने चुनी नंदनी मंगल पाटले कों उपसरपंच ख़ुशी की लहर पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी के केवतरा में आज सरपंच और पंचो के चुनाव शपथ के बाद उपसरपंच का चुनाव हुआ जहाँ नंदनी मंगल पाटले कों निर्विरोध उप सरपंच चुना गया इस अवसर पर सभी पंच सचिव और गाँव का नवनियुक्त सरपंच भी उपस्थित रहें मालूम हो की पिछले पंचायत चुनाव में नंदनी के पति मंगल पाटले सरपंच का चुनाव जीते थे और पांच साल उन्होंने गाँव का निस्वार्थ भाव से सेवा किया विकास किया जिसको ध्यान में रखते हुए उनकी पत्नी नंदनी मंगल पाटले कों उप सरपंच चुना गया हैं उपस्थित सभी ने नवनियुक्त उपसरपंच कों बधाई और शुभकामनायें दिया वही सचिव ने बताया की आज विश्व महिला दिवस पर हमारे पंचायत में एक महिला कों सभी पंचो ने निर्विरोध उपसरपंच चुना हैं इससे ख़ुशी की बात क्या हो सकती हैं अब सभी मिल कर गाँव में अमन और शांति के साथ विकास करेंगे और गाँव की सभी समस्याओं कों दूर करेंगे।

Related Articles

Back to top button