भुनेश्वरी पटेल होंगी सोंन की उपसरपंच सभी पंचो ने एक सुर में किया फैसला निर्विरोध हुआ चुनाव पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//कहते हैं अगर गाँव का विकास अविरल करना हो तो सरपंच और उपसरपंच का विचार मिलना जरुरी हैं इसलिए सभी सरपंच अपने खास कों उपसरपंच बनाना चाहते हैं जिससे गाँव की विकास में कोई बाधा ना आए इसी कड़ी में मस्तूरी के सोंन में आज सरपंच और पंचो के चुनाव शपथ के बाद उपसरपंच का चुनाव हुआ जहाँ निर्विरोध चुन कर आए पंच भुनेशवरी कों निर्विरोध उप सरपंच चुना गया इस अवसर पर सभी पंच सचिव और गाँव का नवनियुक्त सरपंच भी उपस्थित रहें मालूम हो की पिछले पंचायत चुनाव में ये पंच का चुनाव जीते थे और पांच साल उन्होंने गाँव का निस्वार्थ भाव से सेवा किया और विकास कार्यों में सभी का साथ दिया था जिसको ध्यान में रखते हुए उनकों उप सरपंच चुना गया हैं उपस्थित सभी ने नवनियुक्त उपसरपंच कों बधाई और शुभकामनायें दिया वही सरपंच तारा मोती साहू ने बताया की आज विश्व महिला दिवस पर हमारे पंचायत में एक महिला कों सभी पंचो ने निर्विरोध उपसरपंच चुना हैं इससे ख़ुशी की बात क्या हो सकती हैं अब सभी मिल कर गाँव में अमन और शांति के साथ विकास करेंगे और गाँव की सभी समस्याओं कों दूर करेंगे।