छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत जैतपुरी में निर्विरोध चुनी गई उपसरपंच सभी पंचो के सहमति से हुआ फैसला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जैतपुरी में सर्वसम्मति से महिला पंच मैकुल पटेल कों निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया हैं आपको बताते चलें की यहाँ दिलहरण पटेल सरपंच चुनाव जीत कर आए थे जो पहले शिक्षक थे अब उनके नेतृत्व में उपसरपंच का भी चुनाव निर्विरोध हो गया हैं जिससे गाँव में निश्चित रूप से उनका कद बढेगा ये भी सही हैं कि गाँव का विकास अविरल करना हो तो सरपंच और उपसरपंच का विचार मिलना जरुरी हैं और तभी विकास संभव हैं इस अवसर पर सभी पंच सचिव और गाँव का नवनियुक्त सरपंच भी उपस्थित रहें मालूम हो की पिछले पंचायत चुनाव में ये पंच का चुनाव जीते थे और पांच साल उन्होंने गाँव का निस्वार्थ भाव से सेवा किया और विकास कार्यों में सभी का साथ दिया था जिसको ध्यान में रखते हुए उनकों उप सरपंच चुना गया हैं उपस्थित सभी ने नवनियुक्त उपसरपंच कों बधाई और शुभकामनायें दिया वही सरपंच ने बताया की आज विश्व महिला दिवस पर हमारे पंचायत में एक महिला कों सभी पंचो ने निर्विरोध उपसरपंच चुना हैं इससे ख़ुशी की बात क्या हो सकती हैं अब सभी मिल कर गाँव में गाँव का विकास करेंगे और गाँव की सभी समस्याओं कों दूर करेंगे।

Related Articles

Back to top button