CG – नशीली दवाईयो की तस्करी ब्रेकिंग : पुराना खपरा भट्टी के पास अवैध रूप से नशीले दवाईयां बेचने के दिए दो लोग ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी आरोपी के पास से 210 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट एवं नगदी रकम 4032 /- बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार…

अवैध रूप से नशीले दवाईयां बिक्री करने वाले युवको के खिलाफ बस्तर पुलिस की कार्यवाही
पुराना खपरा भट्ठी बिक्री करने आये दो आरोपियो पर कार्यवाही
मामला थाना कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का
आरोपी से 210 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट एवं नगदी रकम 4032 बरामद
अनुमानित कीमत 672/- रूपये
एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- 1.जय प्रकाश झा पिता सुनील कुमार झा उम्र 40 साल निवासी हिकमीपारा रमैया वार्ड, थाना कोतवाली जगदलपुर , जिला-बस्तर (छ0ग0)
2.उमाशंकर चौधरी पिता रामसुदृष्ट चौधरी उम 40 साल निवासी लालबाग लालबहाुदर शास्त्री वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयां बेचने वाले युवकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति द्वारा हाटकचोरा स्कुल गली रोड पुराना खपरा भट्ठी के पीछे में अवैध नशीली गोली दवाई बिक्री करने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
टीम के द्वारा वहाॅ पहुंचकर, मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार संदेहियो को टीम द्वारा घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिन्होने अपना अपना नाम जयप्रकाश झा एवं उमाशंकर चौधरी निवाासी जगदलपुर के रहने वाले बताये। जिसके पेन्ट जेब में रखे अवैध नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम 05 एवं 09 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप में 15-15 नग कुल 210 नग कीमती 672 रूपये एवं नगदी रकम 4032 रूपये मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया।
आरोपियो का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियो के कब्जे से कुल 210 नग दवाई कीमती 672 रूपये एवं नगदी रकम, जुमला कीमती 4032/- रूपये को बरामद कर,जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21-ख एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपियो को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – निरीक्षक शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी. – प्रमोद सिन्हा, परिमल दास
प्रआर. – उमेश चंदेल
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, रोशन चैहान ।