खेल

चैंपियंस का चैंपियन बना भारत न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर किया कब्जा पूरे टूर्नामेंट में अपराजय रही भारतीय दल पढ़े पूरी ख़बर

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने शानदार खेल दिखाया और 4 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही. भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है.

फाइनल में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. रोहित ने अपनी पारी के दम पर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित ने मैच में 76 रन का पारी खेली. बता दें कि भारत की इस शानदार जीत पर वसीम ने रिएक्ट किया है.

वसीम ने बात करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए शुभमकामनाएं दी है. ‘स्विंग ऑफ सुल्तान’ के नाम से विख्यात वसीम अकरम ने भारत की जीत के बाद कहा कि “टीम इंडिया अपराजेय है. मैं भारत के फैन्स को इस जीत के लिए मुबारकबाद देना चाहूंगा. ये भारतीय टीम जो है न कहीं भी खेलती तो जीत हासिल करती. देखिए भारत के दुबई में खेलने को लेकर काफी बातें हुई, लोगों ने अपनी नाराजगी भी जताई, लेकिन ये टीम पाकिस्तान में भी खेलती तो ऐसी ही मैच को जीतती और खिताब जीतने में सफल रहती”.

पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने आगे कहा, “भारत ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता बिना एक एक मैच हारे, अब चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता एक भी मैच बिना हारे, यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में कितनी गहराई है. यह भारतीय टीम के लीडरशिप को दिखाता है.

वसीम अकरम ने आगे कहा, “अगर आपको याद हो कि भारत की टीम अपने घर पर टेस्ट में न्यूजीलैंड से हारी, फिर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली थी. श्रीलंका से भी वनडे हारे थे. भारत पर बहुत दबाव था कि कोच हटाओ.. कप्तान हटाओं.. लेकिन इस जीत ने बातों पर मरहम लगा दिया. बीसीसीआई ने कहा कि, ये हमारे कप्तान हैं ये हमारे कोच हैं. यही रहेंगे. और आप अब देख लें, भारतीय टीम चैंपियन की चैंपियन है.”

वसीम ने भारत की जीत के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी बात की और कहा कि, “यकीनन रोहित एक महान कप्तान है. ऐसे बड़े मैच में आपको शांत रहकर रणनीति बनानी चाहिए होती है, बिल्कुल रोहित ने ऐसा किया. फाइनल में क्या कमाल की पारी खेली है. रोहित एक ग्रेट कप्तान है”.

Related Articles

Back to top button