CG – विशाल मेगा मार्ट व शहिद पार्क के सामने विवाद कर आवागमन को कर रहे थे बाधित, कोतवाली पुलिस के द्वारा आपराधिक गुण्डा व असामाजिक तत्व के दो व्यक्तियो को किया गिरफ्तार…

कोतवाली पुलिस के द्वारा आपराधिक गुण्डा व असामाजिक तत्व के दो व्यक्तियो को किया गिरफ्तार।
शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर कार्यवाही।
विशाल मेगा मार्ट व शहिद पार्क के सामने विवाद कर आवागमन को कर रहे थे बाधित।
नाम आरोपी :- 1.दीपक लोदी पिता विजय लोदी उम्र 34 वर्ष निवासी सनसीटी अटल आवास जगदलपुर।
2. संदीप निषाद पिता गंगा राम निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी अघनपुर पटेल पारा थाना बोधघाट जगदलपुर।
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया है। जिस तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक , शलभ कुमार सिन्हा मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही किया गया है।
ज्ञात हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र में विशाल मेगामार्ट व शहिद पार्क के पास दो अलग अलग जगहो पर सुचना मिला कि वाद विाद लड़ाई कर रहे है कि सुचना पर आज दिनांक 09.03.2025 थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक संजिव मिंज, पेटोलिंग वाहन टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर, विवाद झगड़ा करने वाले लोगों की पहचान कर, अलग अलग दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे थाना लाकर पुछताछ करने पर अपना नाम .दीपक लोदी पिता विजय लोदी उम्र 34 वर्ष निवासी सनसीटी अटल आवास जगदलपुर एवं. संदीप निषाद पिता गंगा राम निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी अघनपुर पटेल पारा थाना बोधघाट जगदलपुर।
विशाल मेगा मार्ट व शहिद पार्क के पास लड़ाई झगड़ा होना बताये। जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओ 170,126,135 बीएनएसएस के तहत् गिरफ्तार कर, एसडीएम न्यायालय जगदलपुर भेजा गया।