छत्तीसगढ़
CG- 2 दोस्तों की मौत : तेज रफ्तार बनी काल, पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर…..

रायगढ़। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच जानकारी मिली है कि तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
यह घटना तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास हुई है। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक बिजना गांव के रहने वाले थे और रावणगुणा गांव में मेला देखने आए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।