छत्तीसगढ़

CG – 2 मिनट का मौन धारण रखा गया : बलीराम के पुण्यतिथि पर हुए विविध आयोजन…

बलीराम के पुण्यतिथि पर हुए विविध आयोजन

दो दिवसीय हरि कथा संकीर्तन में पहुंचे कई दिग्गज नेता

2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई

जगदलपुर। पूर्व सांसद ब्रह्मलीन बलीराम कश्यप के पुण्यतिथि पर आज शहर के पावर हाउस चौक के पास स्थित बलीराम कश्यप के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप, महापौर संजय पाण्डे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन सहित पूर्व महापौर सफिरा साहू, समस्त पार्षदगण, पूर्व पार्षद, पार्टी के कार्यकर्ता इसमें सम्मिलित हुए। बलीराम कश्यप के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद उनके छायाचित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। लोगों ने पूर्व सांसद बलीराम कश्यप के पुण्यतिथि पर उनके जीवन परिचय पर विस्तृत से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राणा घोष, त्रिवेणी रंधारी, सुधा मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश झा, राकेश तिवारी, अनिल लुक्कड़, अमित रामटेके, रोशन झा, संजय उपाध्याय, दिनेश पाणिग्रही, अमर झा, अतुल सिम्हा, शशि रथ, परेश ताटी, लक्षण झा, पंकज आचार्य, शशि नाथ पाठक, सूरज श्रीवास्तव, कृष्णा निषाद, मनोज, श्वेता बघेल, नेहा ध्रुव, ममता राणा, गीता नाग, किरण सेन, रानी चेरपा, अनीता श्रीवास्तव, लक्ष्मी कश्यप सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम से पूर्व महापौर संजय पाण्डे निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा व पूरे निगम अमले के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

मालूम हो कि 10 मार्च को बलीराम के पुण्यतिथि व 11 मार्च को जन्मतिथि के मौके पर हर साल विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष बलीराम की स्मृति में निवास स्थान फरसागुड़ा (भानपुरी) में 2 दिवसीय श्री हरि कथा संकीर्तन का आयोजन किया गया है। कश्यप परिवार द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है।

विभिन्न इलाकों से पहुंचे रामायण मंडली और सत्संग समिति द्वारा जीवंत प्रस्तुति भी इस मौके पर दी जाएगी। जगदलपुर सहित फरसागुड़ा में आयोजित आज के इस कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित किया। आयोजक मनकी देवी कश्यप, दिनेश कश्यप, केदार कश्यप, समस्त कश्यप परिवार एवं ग्रामवासी भानपुरी (फरसागुड़ा) ने सभी से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button